Site icon 24 News Update

शिक्षक भर्ती 2022 में नवचयनित शिक्षकों की काउंसलिंग में सलूम्बर जिले के रिक्त पद प्रदर्शित नहीं

Advertisements

24 News Update सलूम्बर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 की संशोधित और वेटिंग सूची में चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग में सलूंबर जिले के विद्यालयों के रिक्त पद प्रदर्शित नहीं किए जाने से जिले के शिक्षकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। मजबूरी में जिले के मूल निवासी शिक्षकों को उदयपुर जिले के 100 से 150 किलोमीटर दूर स्थित विद्यालयों का चयन करना पड़ा।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 17 मार्च 2023 को प्रदेश में नए जिलों का गठन किया था। इसके बाद 7 अगस्त 2023 को नवसृजित जिलों में जिला कार्यालय स्थापित हुए। जुलाई 2025 में शिक्षा विभाग ने इन जिलों को शाला दर्पण पोर्टल पर मैप कर औपचारिक मान्यता दी। इसके बावजूद काउंसलिंग में सलूंबर जिले के विद्यालयों के रिक्त पद प्रदर्शित नहीं किए गए, जबकि इन विद्यालयों में कई पद खाली हैं।
रविवार को उदयपुर जिले के टीएसपी क्षेत्र के 61 तथा नॉन-टीएसपी क्षेत्र के 76 शिक्षकों की काउंसलिंग हुई। परंतु सलूंबर जिले के किसी भी विद्यालय के पद नहीं दिखाए गए। इससे जिले के महिला शिक्षकों सहित अनेक अभ्यर्थियों को दूरस्थ विद्यालयों में पदस्थापन स्वीकार करना पड़ा।
राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने इस स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “शिक्षक भर्ती 2022 की परीक्षा के समय सलूंबर जिला उदयपुर के अंतर्गत शामिल था। काउंसलिंग में सलूंबर जिले के विद्यालयों के रिक्त पदों को भी प्रदर्शित किया जाना चाहिए था। यह निर्णय विद्यार्थियों के साथ भी अन्याय है।” चौहान ने शिक्षा विभाग के निदेशक से सलूंबर जिले के शिक्षकों की परिवेदनाओं का निस्तारण करने और जिले के विद्यालयों के रिक्त पदों को तत्काल प्रदर्शित कर पदस्थापन करने की मांग की है।

Exit mobile version