Site icon 24 News Update

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विकसित भारत पदयात्रा को लेकर प्रेस वार्ता, एक भारत, आत्मनिर्भर भारत के संदेश के साथ ‘Sardar@150’ अभियान की दी जानकारी

Advertisements

24 News Update निंबाहेड़ा (कविता पारख)। नगर परिषद निंबाहेड़ा के वंडर टाउन हॉल में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले विकसित भारत पदयात्रा अभियान को लेकर पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रतनलाल गायरी, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत, जिला महामंत्री रघु शर्मा व हर्षवर्धन सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर मंडल अध्यक्ष कपिल चौधरी, जिला प्रवक्ता मानवेंद्र सिंह चौहान, अभियान के जिला सह-संयोजक रवि प्रताप सिंह गौड़, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बंटी मेवाड़ा तथा डल टीम चित्तौड़गढ़ के प्रतिनिधि कुलदीप प्रजापत उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के जिला संयोजक सी.पी. नामधरानी ने बताया कि यह अभियान युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत पदयात्रा के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह पहल देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है, जिसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, कर्तव्य भावना और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करना है। विधायक श्रीचंद कृपलानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि इस अभियान का डिजिटल शुभारंभ केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा Sardar@150 पोर्टल पर किया गया है। अभियान के तहत Sardar@150 रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता जैसी अनेक डिजिटल गतिविधियाँ शामिल हैं।
कृपलानी ने बताया कि 31 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक प्रदेशभर में तीन दिवसीय पदयात्राएँ आयोजित की जाएँगी। इनसे पूर्व विद्यालयों व महाविद्यालयों में निबंध, वाद-विवाद, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, नशामुक्त भारत शपथ तथा ‘गर्व से स्वदेशी’ जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। अंत में विधायक कृपलानी ने कहा कि “सरदार पटेल ने जिस प्रकार भारत को एक सूत्र में जोड़ा, उसी भावना को Sardar@150 आगे बढ़ाएगा। यह अभियान युवाओं को एक भारत, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा देगा।”

Exit mobile version