सरदार पटेल और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर Sardar@150 यूनिटी मार्च व विविध कार्यक्रम होंगे आयोजित
24 News Udpate उदयपुर। उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने कहा कि “भारत की विरासत के साथ विकास करना और राष्ट्र के नायकों के विचारों से नई पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करना ही हमारा उद्देश्य है।” वे मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा कर रहे थे। सांसद डॉ. रावत ने कहा कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती तथा 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पूरे देश में भव्य रूप से मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता को सुदृढ़ बनाया, वहीं भगवान बिरसा मुंडा ने संस्कृति, स्वाभिमान और आजादी के लिए अंग्रेजों व मिशनरियों के विरुद्ध जनांदोलन खड़ा किया।
उन्होंने कहा, “बिरसा मुंडा न केवल क्रांतिवीर थे बल्कि जनजातीय समाज में उन्हें भगवान का दर्जा प्राप्त है। उनके विचार आज भी आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक गौरव के प्रतीक हैं।”
सांसद ने बताया कि इन दोनों महापुरुषों की जयंती पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश नेतृत्व और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें युवाओं में राष्ट्रवाद, सेवा और नशा मुक्ति की भावना को मजबूत करने पर विशेष बल रहेगा। इस अवसर पर भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने Sardar@150 Unity March की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह मार्च 31 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निकाला जाएगा।
मार्च का शुभारंभ 31 अक्टूबर को टाउन हॉल शहीद स्मारक से होगा, जो बापू बाजार, सूरजपोल, झीनीरेत चौक, मार्शल चौराहा, धानमंडी, तीज का चौक, दिल्ली गेट होकर पुनः टाउन हॉल पर संपन्न होगा। राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम अवधि के दौरान निबंध प्रतियोगिता, राष्ट्रीय रील प्रतियोगिता, ऑनलाइन क्विज, पॉडकास्ट श्रृंखला ‘एक था सरदार’ सहित अनेक जनभागीदारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं भाजयुमो अध्यक्ष ललित सिंह सिसोदिया ने ग्रामीण क्षेत्र सलूम्बर में आयोजित होने वाली पदयात्रा की तिथि और मार्ग योजना साझा की। कार्यक्रम का शुभारंभ मेरा युवा भारत उदयपुर के जिला युवा अधिकारी शुभम पुर्बिया ने अतिथियों के स्वागत व उद्देश्य साझा करते हुए किया। उन्होंने बताया कि “Sardar@150 Unity March” युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार और माय भारत की संयुक्त पहल है, जिसका लक्ष्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, सेवा, नेतृत्व और आत्मनिर्भर भारत के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
कार्यक्रम के अंत में भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल ने सभी अतिथियों, मीडिया प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. मन्नालाल रावत (सांसद उदयपुर), गजपाल सिंह राठौड़ (भाजपा शहर जिला अध्यक्ष), ललित सिंह सिसोदिया (देहात जिला कार्यक्रम संयोजक), जितेंद्र सिंह शक्तावत (सहसंयोजक), पारस सिंघवी, देवीलाल सालवी, अशोक नागदा, घनश्याम मेनारिया, और डॉ. ओम पारीक सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

