24 news Update निंबाहेड़ा (कविता पारख)। भारत की महान विभूतियाँ—देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री “आयरन लेडी” इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं “भारत के लौहपुरुष” सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को निंबाहेड़ा में कांग्रेसजनों ने पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर कांग्रेस प्रवक्ता रवि जाजपुरा ने बताया कि इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने इंदिरा कॉलोनी चौराहा स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा एवं सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी ने अपने अटूट साहस और दृढ़ नेतृत्व से भारत को विश्व पटल पर सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। वहीं, सरदार पटेल ने अपने कौशल और दूरदर्शिता से 562 रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में ऐतिहासिक योगदान दिया। श्रद्धांजलि सभा में “भारत माता की जय, इंदिरा गांधी अमर रहें” और “सरदार पटेल अमर रहें” के नारों से वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, गोपाललाल आंजना, रविप्रकाश सोनी, मनोज पारख, जसवंत सिंह आंजना सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।
इंदिरा गांधी एवं सरदार पटेल को आंजना सहित कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि

Advertisements
