- गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के 4 तस्करों को किया गया गिरफ्तार, 2.45 लाख रुपये की एमडी और 45 हजार रुपये नकद जब्त
24 News Update जयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशानुसार चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ अभियान के तहत प्रतापगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एमडी ड्रग्स की डील करते हुए गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 10.39 ग्राम एमडी और 45,000 रुपये नकद जब्त किए गए हैं। जब्त की गई एमडी की अनुमानित कीमत 2 लाख 45 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इन तस्करों से एक आई-20 कार, एक मोटरसाइकिल और सात मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
एसपी आदित्य ने बताया कि शनिवार 30 अगस्त को थानाधिकारी दीपक बंजारा के नेतृत्व में पुलिस टीम मानपुरा रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर एक युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने उसे पकड़कर पूछताछ की। उसने अपना नाम रोहित मेघवाल बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 10.39 ग्राम एमडी बरामद हुई।
पूछताछ में रोहित ने बताया कि वह यह सैंपल लक्ष्मी नारायण कुमावत के कहने पर बाहर से आए लोगों को देने जा रहा था। इस जानकारी पर पुलिस ने लक्ष्मी नारायण को हिरासत में लिया। लक्ष्मी नारायण ने बताया कि यह ड्रग्स का सैंपल गुजरात के अल्पेश पटेल और महाराष्ट्र के चंद्रकांत मराठा को दिया जाना था। अगर उन्हें यह सैंपल पसंद आता तो वे 200-300 ग्राम एमडी देने वाले थे।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अल्पेश पटेल और चंद्रकांत मराठा को भी ढूंढकर हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि उनका लक्ष्मी नारायण से एमडी खरीदने का सौदा हुआ था। गिरफ्तार आरोपी रोहित मेघवाल पुत्र दयाराम (21) अवलेश्वर, लक्ष्मी नारायण पुत्र सालगराम कुमावत (44) बसेरा थाना हथुनिया, अल्पेश पटेल पुत्र कन्हु भाई (57) मेसाणा गुजरात और चंद्रकांत मराठा पुत्र दताखवरे, कोल्हापुर महाराष्ट्र वर्तमान में झालावाड़ के रहने वाले हैं।
इन चारों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22, 29, 30 के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह कार्रवाई एसपी बी. आदित्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और सीओ गजेन्द्र सिंह राव के मार्गदर्शन में की गई। टीम का नेतृत्व थानाधिकारी दीपक बंजारा ने किया, जिसमें एएसआई धुडाराम, कांस्टेबल मान सिंह, कृष्णपाल सिंह, रमेश, नारायण लाल, मुकेश और विशेष भूमिका निभाने वाले कांस्टेबल यशवंत व संदीप शामिल थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.