जयपुर 19 जून। प्रतापगढ़ पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए प्रेमिका की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने वाले आरोपी को महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। यह त्वरित कार्रवाई एसपी विनीत कुमार बंसल के कुशल निर्देशन में की गई।
एसपी बंसल ने बताया कि मामला धरियावद थाना क्षेत्र का है, बुधवार को खानीया मीणा पुत्र भेरिया ने अपनी 19 वर्षीय बेटी भुला मीणा के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। खानीया ने बताया कि उनकी बेटी 12 जून को अपनी बहन के घर मूंग की फसल काटने गई थी, जिसके बाद वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। परिजनों ने बताया कि भुला के लापता होने से ठीक पहले उसके फोन पर लकमा उर्फ कन्हैया मीणा निवासी वाजणा का फोन आया था।
तलाश के दौरान परिजनों को वाजणा के पास नाले से दुर्गंध आने पर शक हुआ। उन्होंने उस स्थान पर देखा तो पत्थरों के नीचे एक गड्ढा खुदा हुआ था, जिसमें से एक इंसान का पैर दिख रहा था। उन्हें आशंका हुई कि लकमा उर्फ कन्हैयालाल ने उनकी बेटी की हत्या कर दी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी बंसल ने तत्काल एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाया। टीम ने आडा मंगरा वाजणा में पत्थरों के नीचे से दफनाए गए शव को निकाला। जिसकी पहचान खानीया मीणा ने अपनी बेटी भुला मीणा के रूप में की। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और सीओ नानालाल सालवी के मार्गदर्शन में धरियावद थानाधिकारी कमलचंद और पारसोला थाना इंचार्ज नाथुसिंह के नेतृत्व में तुरंत टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने अथक प्रयास करते हुए महज 12 घंटे के भीतर अभियुक्त लखमा उर्फ कन्हैया पुत्र भीमा मीणा निवासी वाजना आडा मंगरा को हिरासत में ले लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त से वृत्ताधिकारी धरियावद के नेतृत्व में टीम द्वारा घटना के संबंध में गहन पूछताछ जारी है। इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई और वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग सराहनीय रहा, जिसने एक गंभीर अपराध का इतनी जल्दी पर्दाफाश करने में मदद की।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.