24 News Update उदयपुर। जिला कबड्डी संघ उदयपुर एवं स्व. अशोक कुमावत मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली स्वर्गीय श्री अशोक कुमावत स्मृति संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन आज गांधी ग्राउंड स्थित कबड्डी खेल मैदान पर किया गया। इस अवसर पर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खनुजा, सचिव मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, आयोजन सचिव जालम चंद जैन, जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष विनोद साहू, तलवारबाजी संघ के बलवीर सिंह दिगपाल, ओलंपिक संघ कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान, कबड्डी कोच कपिल जैन, राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी गोपाल पुरबिया, शोभालाल पुरबिया, संयोजक एडवोकेट भरत कुमावत, तथा पूर्व कबड्डी संघ अध्यक्ष सत्य नारायण सिंह सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
संभाग स्तरीय प्रतियोगिता 14-15 जून को
संयोजक एडवोकेट भरत कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता 14-15 जून 2025 को महाराणा भूपाल स्टेडियम, गांधी ग्राउंड, उदयपुर में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में उदयपुर संभाग की महिला एवं पुरुष वर्ग की टीमें भाग लेंगी। केवल संभाग के मूल निवासी खिलाड़ी ही इसमें भाग लेने के पात्र होंगे। आयोजन सचिव भरत कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को ₹11,000/- नकद राशि व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को ₹5,100/- नकद राशि व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों के लिए आयोजित की जाएगी।
एंट्री फीस व अंतिम तिथि
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रति टीम ₹500/- एंट्री फीस निर्धारित की गई है। टीम प्रविष्टियों की अंतिम तिथि 1 जून (रविवार) रखी गई है। इच्छुक टीमें जालम चंद जैन (आयोजन सचिव) व श्याम सुंदर शर्मा (कोषाध्यक्ष) को मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्रविष्टियाँ भेज सकती हैं।
अशोक कुमावत स्मृति संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन, 14-15 जून को उदयपुर में होगा आयोजन

Advertisements
