उदयपुर। जिला कबड्डी संघ उदयपुर की वार्षिक साधारण सभा धानमंडी स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में हुई। इसमें जिला संघ के अगले चार वर्षों के लिए निर्विरोध चुनाव हुए जिसमें अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खनुजा, सचिव मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष मनीष पटेल एवं आयोजन सचिव जालमचंद जैन निर्विरोध निर्वाचित हुए। सभा में चुनाव, राजस्थान राज्य कबड्डी संघ के पर्यवेक्षक कमल किशोर चौधरी, जिला क्रीड़ा परिषद पर्यवेक्षक नरपत सिंह चुंडावत एवं जिला ओलम्पिक संघ उदयपुर पर्यवेक्षक विनोद साहू, चुनाव अधिकारी गोपाल साहू की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी गोपाल साहू ने बताया कि जिला कबड्डी संघ उदयपुर के अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र सिंह खनुजा, सचिव पद पर मुकेश जैन , कोषाध्यक्ष पद पर मनीष पटेल, आयोजन सचिव जलामचंद जैन , वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश सिंह चौहान, ओनार सिंह देवड़ा , मनोज बागड़ी एवं उपाध्यक्ष पद पर कुबेर सिंह चावड़ा , प्रवीण बंसल , गिरीश शर्मा , दिनेश डामोर, बलबीर सिंह दिगपाल निर्विरोध निर्वाचित हुए। सह सचिव पद पर आजाद मोहम्मद , मुंशी मोहम्मद, श्याम सुंदर शर्मा, भरत कुमावत एवं पृथ्वीराज डांगी निर्विरोध चुने गए। कार्यकारिणी सदस्य गोपाल पूर्बिया, शोभालाल पूर्बिया, राकेश शर्मा , सुनील कुमावत , सीमा जाट , कोमल सोनी , राम सिंह भाटी , चिरंजीलाल कुमावत , सचिन शर्मा , हरिसिंह राजावत, प्रीतम व्यास, अजय मीणा , राजेश बंधु ,लक्ष्मण बरुंडा , नरेन्द्र गुर्जर, सुरजीत सिंह निर्विरोध सदस्य चुने गए।
वार्षिक साधारण सभा में सर्वसम्मति से अनुशासन समिति के चेयरमैन जलामचंद जैन, संयोजक बलवीर सिंह दिगपाल , तकनीकी समिति के चेयरमैन कपिल जैन, संयोजक सत्यनारायण सिंह गहलोत, सदस्य हिमांशु शर्मा को मनोनीत किया गया द्य वही चयन समिति में जलामचंद जैन चेयरमैन , बाबूलाल चौहान संयोजक , दिलीप सिंह चौहान एवं श्याम सुंदर शर्मा को सदस्य मनोनीत किया गया द्य महिला समिति में खुशी कुमावत चेयरमैन, शीला मीणा संयोजक , वर्षा भगोरा ,सोनू गोस्वामी एवं तनिषा गुर्जर को सदस्य मनोनीत किया गया , जबकि स्कॉलरशिप समिति में भुवनेश्वर सिंह, चेयरमैन , हरिसिंह संयोजक एवं पन्नालाल मेनारिया व सुरेश मेनारिया को सदस्य मनोनीत किया गया द्य वार्षिक साधारण सभा में नेशनल जूनियर कबड्डी में रजत पदक विजेता हंसराज गुर्जर एवं नेशनल सीनियर कबड्डी में कांस्य पदक विजेता अभिषेक गुर्जर का सम्मान किया गया द्य बैठक में सर्वसम्मति से सितंबर माह में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन उदयपुर में करने का निर्णय लिया गया, वहीं अगले वर्ष 2025 में उदयपुर में राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। सर्वसम्मति से जिला कबड्डी संघ उदयपुर के मुख्य संरक्षक पद पर दिनेश भट्ट एवं नानालाल वया को जबकि संरक्षक पद पर पारस सिंघवी एवं कुंदन जी पंड्या को मनोनीत किया गया द्य बैठक के अंत में नवनिर्वाचित सचिव मुकेश जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
जला कबड्डी संघ उदयपुर की वार्षिक साधारण सभा में निर्विरोध चुनी गई कार्यकारिणी

Advertisements
