24 News Update उदयपुर। जिला कबड्डी संघ उदयपुर के तत्वावधान में 26 से 29 दिसंबर तक महाराणा भूपाल स्टेडियम, गांधी ग्राउंड में आयोजित होने वाली 72वीं राजस्थान राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन बुधवार को सर्किट हाउस में राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अरुण चतुर्वेदी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति एवं जिला कबड्डी संघ को अग्रिम शुभकामनाएं दीं। जिला कबड्डी संघ के सचिव मुकेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद सामर, जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खनूजा, आयोजन सचिव जालमचंद जैन, भाजपा नेता भंवर सिंह पंवार, घनश्याम सिंह सहित जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता को भव्य और सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद सामर के नेतृत्व में जिला कबड्डी संघ के सभी पदाधिकारी पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। तकनीकी समिति के सत्यनारायण सिंह गहलोत एवं श्यामसुंदर शर्मा द्वारा गांधी ग्राउंड में चार कबड्डी मैट लगाने की तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं।
72वीं राजस्थान राज्य सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन

Advertisements
