24 News Update उदयपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने चोरी व लूट की नीयत से दिन-दहाड़े घर में घुसने की घटना का मात्र 48 घंटे में खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड नौकरानी सहित दो युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री योगेश गोयल के निर्देश पर तत्काल कार्यवाही के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश ओझा और वृताधिकारी नगर पूर्व श्री छगन राजपुरोहित के सुपरविजन में हुई। दिनांक 12 नवंबर, 2025 को श्री मितेश गोलच्छा, पिता श्री कमल किशोर गोलच्छा, निवासी बी-39 उदयविहार कॉलोनी, प्रतापनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो नकाबपोश दिन-दहाड़े उनके घर में घुसकर उनकी माताजी पर हमला करने का प्रयास किया और चाकू की धमकी देते हुए वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। इस दौरान घर में केवल उनकी माताजी और काम करने वाली बाई उपस्थित थीं। माताजी की चिल्लाने पर दोनों नकाबपोश भाग निकले। घर के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपी बाइक से आए थे, जिसमें से दो अंदर गए और एक बाहर खड़ा था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह चारण के नेतृत्व में गठित टीम ने घटनास्थल और आसपास के लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों की जांच की, आसूचना का संकलन किया, तकनीकी विश्लेषण किया और संदिग्धों से पूछताछ की। जांच के दौरान पता चला कि प्रार्थी के घर पर काम करने वाली नौकरानी रेखा मेघवाल का भाई कमलेश लूट के पूर्व मामलों में चालानशुदा है। इसके आधार पर नौकरानी से पूछताछ की गई।
पुलिस टीम ने अभियुक्त प्रदीप परदेशी उर्फ प्रेक्षु, पुत्र ओमप्रकाश परदेशी, उम्र 19 वर्ष, निवासी आजाद नगर कच्ची बस्ती सेक्टर 03, हिरणमगरी को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने घटना स्वीकार करते हुए बताया कि कमलेश की बहन रेखा और उसकी महिला मित्र रितिका ने मकान से नकदी और गहने चोरी करने की योजना बनाई थी। उन्होंने लोकेश, कमलेश और प्रदीप को इस योजना में शामिल किया। योजना के अनुसार मकान मालिक के घर से बाहर जाने पर रेखा ने रितिका को सूचना दी और रितिका के बताए अनुसार तीनों ने वारदात को अंजाम दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
प्रदीप परदेशी उर्फ प्रेक्षु, पुत्र ओमप्रकाश परदेशी, उम्र 19 वर्ष, निवासी आजाद नगर कच्ची बस्ती सेक्टर 03, हिरणमगरी, उदयपुर।
रितिका विग, पुत्री संजय विग, उम्र 22 वर्ष, निवासी अरिहंत कॉलोनी, पुरोहितों की माड़डी रोड नं.3, प्रतापनगर, उदयपुर।
रेखा मेघवाल, पत्नी रोशन, उम्र 28 वर्ष, निवासी अरिहंत कॉलोनी, पुरोहितों की माड़डी रोड नं.1, प्रतापनगर, उदयपुर।
टीम प्रभारी एवं सदस्य:
श्री राजेन्द्र सिंह चारण, थानाधिकारी प्रतापनगर
श्री अशोक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक
श्री सुनिल बिश्नोई, स.उ.नि.
श्री उम्मेद राम, हैडकांस्टेबल
श्री अखिलेश्वर, हैडकांस्टेबल
श्री बनवारी, कांस्टेबल
श्री शकंरलाल, कांस्टेबल
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.