रिपोर्ट- अमानत अली
24 News Update उदयपुर। एक बार फिर से पुलिस के हाथ रंगे हैं जिससे आमजन में भय का माहौल बन गया है। अबकी बार उदयपुर के प्रतापनगर थाने में कार्रवाई हुई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर स्पेशल यूनिट ने मंगलवार को उदयपुर प्रतापनगर थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक एएसआई राजेश कुमार मीणा को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय, जयपुर के निर्देश पर की गई। एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि दिनांक 26 मई को ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि पुलिस थाना प्रतापनगर, उदयपुर में दर्ज एक प्रकरण से शिकायतकर्ता एवं उसकी कार का नाम हटाने के एवज में आरोपी एएसआई राजेश मीणा द्वारा 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत में यह भी उल्लेख था कि रिश्वत नहीं देने पर शिकायतकर्ता को जेल भिजवाने की धमकी दी जा रही थी।
सत्यापन के बाद हुई ट्रैप कार्रवाई
शिकायत की पुष्टि के लिए सत्यापन वार्ता करवाई गई, जिसमें आरोपी द्वारा 10,000 रुपये की रिश्वत स्वीकारने की सहमति दर्ज की गई। इसके बाद आज 27 मई को एसीबी उपमहानिरीक्षक शिवराज के सुपरविजन एवं उप अधीक्षक राजीव जोशी के नेतृत्व में निरीक्षक लक्ष्मण लाल डांगी और टीम ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया।
डूंगरपुर निवासी आरोपी पकड़ा गया रंगे हाथ
इस कार्रवाई में आरोपी राजेश कुमार मीणा (44 वर्ष), निवासी गांव बड़ापाल, थाना देवल, जिला डूंगरपुर, हाल तैनाती पुलिस थाना प्रतापनगर, उदयपुर को शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। एसीबी ने मौके से रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

