Site icon 24 News Update

कोर्ट परिसर में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया गोवर्धन विलास थाने का हैड कांस्टेबल, एसीबी उदयपुर की कार्रवाई

Advertisements

24 News Update उदयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) उदयपुर ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवर्धन विलास थाने में पदस्थापित हैड कांस्टेबल संजय कुमार मीणा को कोर्ट परिसर, उदयपुर से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिसकर्मी ने एक बंदी की पत्नी से मारपीट नहीं करने और समय पर पेश कर जमानत में सहयोग करने की एवज में रिश्वत मांगी थी।
परिवादिया श्रीमती लक्ष्मी बाई, निवासी काया, उदयपुर, अपने सहपरिवादी भगवाना के साथ एसीबी चौकी, उदयपुर पहुंची और एक हस्तलिखित परिवाद प्रस्तुत किया। परिवाद के अनुसार, श्री संजय कुमार मीणा, हैड कांस्टेबल, पुलिस थाना गोवर्धन विलास, ने उनके पति श्री होमा, जो कि थाना गोवर्धन विलास में दर्ज मुकदमा संख्या 16/54 एक्साइज एक्ट के अंतर्गत बंद हैं, के साथ मारपीट नहीं करने और समय पर कोर्ट में पेश कर जमानत करवाने में सहयोग देने की एवज में ₹2,000 की रिश्वत की मांग की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी, श्री अनन्त कुमार के निर्देशन में रिश्वत मांग सत्यापन की कार्रवाई की गई। सत्यापन के दौरान आरोपी संजय कुमार मीणा ने थाने में सहपरिवादी से ₹1,500 की रिश्वत राशि प्राप्त की और शेष ₹500 कोर्ट परिसर में परिवादिया के परिवारजनों से उपलब्ध करवाने को कहा। सत्यापन उपरांत, पुलिस निरीक्षक श्री नरपत सिंह के नेतृत्व में एसीबी टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय कुमार मीणा को कोर्ट परिसर, उदयपुर से सहपरिवादी से ₹1,000 की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों हिरासत में ले लिया। आरोपी के आवास की तलाशी की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई प्रक्रियानुसार की जा रही है।

Exit mobile version