Site icon 24 News Update

चंदेरिया थाने का एएसआई 9 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update चित्तौड़गढ़. जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शनिवार को चंदेरिया थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) सुभाष को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। कार्रवाई एसीबी चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में की गई।
जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उसके बेटे के खिलाफ दर्ज मामले में राहत दिलाने के एवज में एएसआई सुभाष उससे 9 हजार रुपए की मांग कर रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने ट्रैप की योजना बनाई। तय प्लान के अनुसार, जैसे ही शिकायतकर्ता ने एएसआई को मांगी गई राशि सौंपी, टीम ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया।
एसीबी अब आरोपी एएसआई सुभाष से गहन पूछताछ कर रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या उसने अन्य लोगों से भी इसी तरह रिश्वत ली है या फिर इस प्रकरण में और कोई पुलिसकर्मी या व्यक्ति शामिल है।

Exit mobile version