24 News Update सागवाड़ा,12 जुलाई। नगर के निकटवर्ती पादरा गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास रहने वालो के लिए पिछले दस वर्षों से गुहार लगाने पर भी आज तक सड़क निर्माण नई हुआ जिससें बरसात में पानी भरा रहता है जिससें जनता परेशान है।
जबकि गांव में कई बार सड़क निर्माण का कार्य पंचायत के द्वारा करवाया गया है इसके लिए कई बार पंचायत को अवगत भी कराया जा चुका है। सड़क कच्ची होने से हर वर्ष बरसात के मौसम में हालत अत्यंत गंभीर समस्या है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। ऊपर से कच्ची सड़क और बरसात में बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से पानी की निकासी नई होने से भरा का भरा रहता हे आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो जाता है और मच्छरों की भरमार हो जाने से हर वर्ष मौसमी बीमारी का शिकार होना पड़ता है।हालत इतनी गंभीर हो जाती है कि यातायात हेतु वाहन,एंबुलेंस व अन्य आपातकालीन वाहन इस मार्ग से गुजर नहीं पाती। स्कूल जाने वाले बच्चे,बुजुर्ग नागरिक व अन्य आमजन को रोजाना आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता। ग्राम पादरा के निवासीयो की इस गंभीर समस्या को उच्च अधिकारियों द्वारा पिछले कई सालों से अनदेखी कर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत व स्थानीय विधायक को ज्ञापन देकर इस समय का निवारण कर शीघ्र सड़क निर्माण की मांग रखी है। फोटो-12 एसएजी 2। पादरा गांव स्कूल सडक की हो रही दुर्दशा आम जनता विद्यार्थी परेशान। जयदीप जोशी
सड़क निर्माण में अनदेखी व जलभराव की समस्या से जनता परेशान

Advertisements
