Site icon 24 News Update

नगर के पास गलियाकोट मुख्य सडक़ बनी तरणताल, वाहनों व राहगीरों का निकलना हुआ मुश्किल

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के गलियाकोट मोड से गलियाकोट,पूनर्वास कॉलोनी की और जाने वाली मुख्य सडक़ बरसात के मौसम के चलते तरणताल बनी वाहनों व राहगीरो का यहां से गुजरना मुश्किल हो गया प्रशासन का नही कोई ध्यान बडा हादसा होने का बने की बनी सम्भावना।
नगर से गलियाकोट की और जाने वाली मुख्य सडक़ पर गजानन भोजनालय के सामने तथा पूनर्वास कॉलोनी बस स्टेण्ड के पास हरीगित पेट्रेल पम्प के सामने बरसात के मौसम के चलते मुख्य सडक़ के मध्य पानी का भराव हो जाता है तथा सडक़ के मध्य पड़े बडे बडे खड्डो में पानी भर जाने से खड्डे नजर नही आते है तथा दो पहिया व चार पहिया वाहन खड्डे में उतर जाते है जिससें पास से गुजरने वाले राहगीरो को परेशानी का सामना करना पड़ता है वही वाहन चालको को भी काफी परेशानी होते है बडा हादसा होने की सम्भावना बनी रहती है बरसात नही होने पर सुख पडी सडक़ तथा सडक़ के मध्य पडे बडे बडे-खड्डे सहित करने तथा पानी की निकासी का प्रशासन की और से कोई कदम नही उठाया जा रहा है जिससें आमजनता परेशाना है पूर्व में कई बार हादसे होते होते टले है। मुख्य सडक़ पर बने पुलीये भी भूमि माफियो द्वारा बन्द करते हुए उसके उपर से बंद कर उसके उपर दुकानो का निर्माण कर दिया गया उसके बाद भी प्रशासन आखे मुन्दे नजारा देख रहा है तथा गलियाकोट की और जाने वाली मुख्य सडक़ की और कोई ध्यान नही है वही यह सडक़ कॉलोनी स्थित राजकीय सिनियर स्कूल सहित कॉलोनी में जाने वाला मार्ग है जहा देर रात को तथा दिन भर आवागमन चालु रहता है सडक़ के मध्य भरे रहते पानी से आम जन परेशान है।

Exit mobile version