24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर में आरयुआईडीपी द्वारा किये गये आधे-अधूरे कार्यां के कारण जन समस्या के कारण लोक परिशान्ति एक्ट तहत् कार्यवाही करने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। आम नागरिक नानालाल दर्जी, पार्षद मनोज कंसारा,मंगलेश वाडेल के नेतृत्व में सोमवार को उपखण्ड के नाम ज्ञापन देते हुए बताया की नगर पालिका क्षेत्र में आरयूआईडीपी द्वारा किये गये कार्यां से जनता असन्तुष्ट एवं जनता को कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर में किये कार्य खुदाई इत्यादी प्रारम्भ कर आधे-अधूरे सड़क मार्ग होने से आम जनता परेशान हो रही है जिससें नगर के भोईवाडा में दिनाक 27 जुलाई को भारी बारिश के कारण पूरे नगर में शहर का पानी भोईवाडा से पटेलवाडा होता हुआ निकलता है। भारी बारिश की वजह से उस गली में पानी भरा होने से किसी प्रकार के बडे खडे का सुरक्षित बेरिकेट नही होने की वजह से एक व्यक्ति अपने वाहन सहित बड.े खड्डे में गिर गया जिससें उसको वहा उपस्थित नागरिको ने बाहर निकाला एवं वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। आरयूआईडीपी के कार्यो से जनता में रोष उत्पन्न हो रहा है जिसका निस्तारण किया जाना अतिआवश्यक है। इस अवसर पर ज्ञापन पर पूर्व पार्षद मांगीलाल डामोर,शंकर,राजेश भोई,धुलजी पाटीदार,लक्ष्मणलाल,जगदीश सेवक,कुतबुद्धीन कोठी,छगनलाल सहित कई नागरिको ने हस्ताक्षर किये।
आरयूआईडीपी के आधे-अधूरे कामों पर कार्रवाई की मांग, उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन

Advertisements
