24 News update उदयपुर, 17 अगस्त। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की ओर से आयोजित पटवार भर्ती परीक्षा-2025 रविवार को जिले के 39 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम (प्रशासन) दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में संपूर्ण परीक्षा व्यवस्था के लिए माकूल बंदोबस्त किए गए थे।
पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित हुई, जिसमें 11,796 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 10,755 ने भाग लिया, जबकि 1,041 अनुपस्थित रहे। दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक संपन्न हुई, जिसमें 11,790 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 10,872 उपस्थित हुए तथा 918 अनुपस्थित पाए गए। इस प्रकार दोनों पारियों में कुल 21 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया और औसत उपस्थिति 91.69 प्रतिशत रही।
शिक्षकों की लापरवाही, नोटिस जारी
इसी दौरान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेन्सी के 8 शिक्षक-शिक्षिकाएं, जिन्हें परीक्षा में अभिजागर के रूप में नियुक्त किया गया था, बिना पूर्व सूचना ड्यूटी से अनुपस्थित रहे। जिला कलक्टर के निर्देश पर एडीएम (प्रशासन) राठौड़ ने इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं और 3 दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
ड्यूटी से नदारद रहने वाले शिक्षकों में व्याख्याता गोवर्धनलाल लौहार, अध्यापक विनोद कुमार मीणा, अध्यापिका चंद्रलेखा जैन, व्याख्याता लावण्याप्रभा शर्मा, सोनल जडेजा, सुनीता गरासिया, श्रीमती अनिल और वरिष्ठ अध्यापक शिल्पा जैन शामिल हैं।
एडीएम राठौड़ ने स्पष्ट किया कि परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही गंभीर अनुशासनहीनता मानी जाएगी। निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.