Site icon 24 News Update

कोलकाता में पर्श्व पद्मावती विधान 27 को

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर बंगवासी हावडा मे संकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा एक दिवसीय पाश्व पदमावती विधान एवम पद्मावती माता का गोद भराई समारोह का आयोजन रविवार 27 जुलाई को प्रतिष्ठाचार्य पंडित विनोद उर्फ विरल पगारिया के तत्वावधान मे किया जायेगा।
प्रतिष्ठाचार्य पगारिया ने बताया कि इस अवसर पर प्रातः जिनालय मे श्रद्धालुओं द्वारा मूलनायक पाश्वनाथ भगवान का अभिषेक व शांतिधारा की जाएगी इसके पश्चात सकलीकरण , इन्द्र प्रतिष्ठा मण्डप प्रतिष्ठा कलश स्थापना , दीप प्रज्जवलन विधि की जाएगी साथ ही सुहागन महिलाओं द्वारा पारसनाथ भगवान की शासन देवी पद्मावती माता की प्रतिमा का वस्त्र व आभूषण सेआकर्षक श्रृंगार कर विविध द्रव्यो से गोद भरायी की जाएगी साथ ही विधान मण्डप पर 108 अष्ट द्रव्य श्रीफल युक्त अर्घ समर्पित किये जाएंगे। कार्यक्रम के अन्त मे पदमावती माता की आरती उतारी जाएगी।

Exit mobile version