24 News Update उदयपुर। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के वाणिज्य विभाग में छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. श्यामसुंदर कुमावत ने की।
संकाय प्रभारी प्रो. यदु राव ने छात्राओं को स्वयं में वैल्यू एडिशन कर भविष्य की चुनौतियों एवं अवसरों के लिए तैयार रहने की प्रेरणा दी। ईएएफएम विभाग प्रभारी डॉ. सागर सांवरिया ने प्रस्तावित इंडस्ट्रियल टूर, विविध उद्योगों में इंटर्नशिप, स्टूडेंट ट्रेनिंग व वाणिज्य विद्यार्थी हित में विकसित किए जा रहे ईको सिस्टम की जानकारी साझा की। सहायक आचार्य डॉ. साक्षी चौहान ने वाणिज्य संकाय के तीनों कोर्स—बीबीए, बीकॉम और बीएफएसआई—के बारे में जानकारी दी। उन्होंने 1956 में स्थापित महाविद्यालय की 79 वर्षों की साख से भी छात्राओं को अवगत कराया। सहायक आचार्य डॉ. सुनील खटीक ने कहा कि छात्राएं अपनी रुचि को कैरियर में बदलें, विभिन्न स्किल्ड कोर्स कर बहुविध दक्षता विकसित करें और पीयर प्रेशर से उचित तरीके से निपटें। उन्होंने आग्रह किया कि छात्राएं अनावश्यक ट्रेंड का पीछा न कर स्वयं ट्रेंड सेटर बनें। कार्यक्रम की शुरुआत सहायक आचार्य पायल बडाला ने संकाय परिचय के साथ की। संचालन डॉ. मंजू खत्री ने किया। कार्यक्रम व्यवस्था में डॉ. इंदु अरोड़ा, डॉ. वंदना मेघवाल, डॉ. स्नेहा बाबेल, डॉ. नम्रता खेमराज, डॉ. किरण मीणा व डॉ. सपना शामिल रहीं। कार्यक्रम में 80 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में ओरिएंटेशन प्रोग्राम,छात्राओं से कहा—ट्रेंड फॉलोअर नहीं, ट्रेंड सेटर बनें

Advertisements
