Site icon 24 News Update

सांसद ने 18 कॉलेज के स्टूडेंट्स को दी किताबें, प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर के साथ रेगुलर पढ़ाई में मिलेगी मदद, 1-1 लाख रुपए दिए

Advertisements

24 News Update Udaipur. कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट के पास किताबों की कमी को दूर करने के लिए उदयपुर संसदीय क्षेत्र के 18 कॉलेजों में किताबें उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए उदयपुर के सांसद ने इन कॉलेजों को एक-एक लाख रुपए की किताबें उपलब्ध कराई जाएगी।

उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने बताया- सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत उदयपुर संसदीय क्षेत्र के सभी राजकीय महाविद्यालयों में युवा केंद्र की स्थापना और जनजाति युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कॉलेजों में 1-1 लाख रुपए मूल्य की पुस्तकें उपलब्ध करवाने की उन्होंने अनुशंसा की है।

सांसद रावत ने कहा कि ये किताबें युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। कई कॉलेजों में उन्होंने देखा है कि किताबों की कमी के चलते स्टूडेंट की पढ़ाई बाधित होती है ऐसे में उन्होंने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत किताबें उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया।

उन्होंने बताया कि सभी कॉलेजों को विद्यार्थियों को कोर्स की किताबें जो उपलब्ध नहीं उसको खरीदा जाएगा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए भी पुस्तकें मिल पाए।

इन कॉलेजों को मिलेगी पुस्तकें

Exit mobile version