Site icon 24 News Update

दो दिवसीय वाकपीठ संगोष्ठी का आयोजन

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। निकट्वर्ती पाडवा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक सागवाड़ा की सत्रारंभ दो दिवसीय वाकपीठ संगोष्ठी आयोजित।
संगोष्ठी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र भट्ट अध्यक्षता,जिग्नेश पाटीदार मुख्य आतिथ्य व प्रदीप सिंह चौहान, रोहित जोशी, डायालाल पाटीदार, वेलचंद पाटीदार, अर्जुन पारगी, शैलेन्द्र जैन,पुष्पेंद्र चौबीसा, विजय पगारिया, कचरुभाई,प्रकाश डामोर, सुरेश पाटीदार , त्रिभुवन चौबीसा, घनश्याम तेली, डायालाल त्रिवेदी , पवन जीववत के विशिष्ठ आतिथ्य में हूई। कार्यक्रम के संयोजक भरत जोशी पाडवा ने स्वागत उद्बोधन किया। सादगी भरे इस कार्यक्रम में अतिथियों का मंच पर स्वागत गमले से युक्त पौधा देकर किया गया। इस दौरान वार्ताकार डॉ राजेंद्र पंचाल ने विद्यालय प्रबंधन एवं संस्था प्रधान की भूमिका, दिनेश पाटीदार ने बोर्ड परीक्षा प्रवेश फॉर्म और सावधानियां,रमेश चन्द्र बुनकर ने मध्यान्ह भोजन का प्रभावी संचालन एवं नामांकन वृद्धि पर अपनी वार्ता दी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र भट्ट ने सागवाड़ा ब्लॉक के सभी संस्था प्रधानों को अपनी प्रशासनिक वार्ता में जर्जर भवन की जानकारी और इसके लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के साथ अन्य आवश्यक महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन किया। प्रदीप सिंह चौहान ने सूचना संप्रेषण, प्रा. शि. संबंधी गतिविधियों पर प्रकाश डाला।रोहित जोशी ने विभिन्न योजनाओं , साईकिल वितरण, जिओ टेकिंग, प्रशासनिक कार्यों पर चर्चा की। इस अवसर पर प्रधानाचार्यो में प्रवीण जोशी , पवन सेवक, भरत शुक्ला, देवीलाल पाटीदार, नागेंद्र पाटीदार, माया डामोर, रतनजी प्रजापत आदि की उपस्थिति रहे। संचालन प्रधानाचार्य कुंदन पाटीदार,प्राध्यापक भूपेन्द्र सोनी व आभार धवल जोशी ने व्यक्त किया।

Exit mobile version