Site icon 24 News Update

विद्यालय स्तरीय प्रबल कार्यक्रम आयोजित

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के पीएमश्री महिपाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सागवाडा में विद्यालय स्तरीय प्रबल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया इस विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की और से डिजिटल साक्षरता ,जलवायु परिवर्तन,स्वजागरूकता विषय पर अपने विचार प्रकट किये गए।
कार्यक्रम का आयोजन उमाकान्त व्यास मुख्य आतिथ्य,संस्था प्रधान वेलचन्द पाटीदार अध्यक्षता,मुकेश कुमार भावसार,अवनीश पंचाल, उमेश पाटीदार,पियूष पुरोहित विशिष्ठ अतिथि में आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य,व्यास,भावसार और प्रभारी रतनलाल रेबारी द्वारा 21 सदी कौशल विकास के प्रकार और क्षेत्र के बारे में अपने विचार व्यक्त किये गए प्रतियोगिता में कनक भोई प्रथम,तरन्नुम मन्सूरी ने द्वितीय,सानिया शैख ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबम्ध,चित्रकला में चार्ट,भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर निधि दीक्षित,नेहल पाटीदार,रंजना पाटीदार,चन्दा सतिया सिन्धी,सुन्दरलाल,विमलेश पाटीदार,भरत भागरिया सहित अभिभावक,गुरुजन एवं विद्यार्थी उपस्थित थे

Exit mobile version