24 news Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के निकट्वर्ती वरसिंगपुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 14 सितम्बर से आयोजित होने वाली 69 वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस, लॉन टेनिस और रोलर स्केटिंग 17 व 19 वर्षीय छात्र छात्रा प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों को लेकर 12 सितम्बर को बैठक आयोजित हुई।
बैठक रोहितकुमार जोशी अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक अधिकारी के मुख्य आतिथ्य,संस्थाप्रधान नवीन कुमार डेंडोर अध्यक्षता पीईईओ कुंदन पाटीदार, मुख्य निर्णायक रवींद्र व्यास, माध्यमिक वाकपीठ जिलाध्यक्ष हरीशचन्द्र अम्बाडा, शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मगनलाल यादव के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित हुई। प्रारम्भ में शारीरिक शिक्षिका प्रतिभा भटृ ने स्वागत किया। पीईईओ नवीन कुमार ने आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि खेल प्रतियोगिता के दौरान गांव के भामाशाहों द्वारा खिलाडियो को लगातार पांच दिन भोजन दिया जाएगा। खिलाडियो के आवास की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता का उद्घाटन 14 सितंबर को प्रातः 10 बजे विद्यालय के प्रांगण में आयोजित होगा। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रोहित जोशी ने कहा कि इस टूर्नामेंट में पुरे जिले के खिलाडी भाग लेंगे बड़ा आयोजन है सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाकर प्रतियोगिता को सफल बनाना है। मुख्य निर्णायक रविन्द्र व्यास एवं हरीशचन्द्र अम्बाडा ने खेल मैदान का अवलोन किया। बैठक में खेल नियमों की जानकारी दी। प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता टीमों के खिलाडियों को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर चंद्रकांत व्यास, पंकज उपाध्याय, गेबिलाल ताबियाड, धर्मेंद्र रोत, लक्ष्य व्यास, नारायण परमार, जयेश पाटीदार, पंकज मेहता सहित समस्त समस्त कार्मिक उपस्थित रहे। संचालन मोहनलाल यादव आभार मगनलाल यादव ने व्यक्त किया।
69 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

Advertisements
