Site icon 24 News Update

विद्यालय में विज्ञान मेले का हुआ आयोजन अतिथियो ने किया अवलोकन, 120 प्रतियोगियो ने लिया भाग

Advertisements

24 News update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। पीएम श्री महिपाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के दिशा निर्देशानुसार विद्यालय में विद्यालय स्तरीय विज्ञान मेले का समारेह पूर्वक आयोजन किया गया मेले का अतिथियो ने अवलोकर कर विद्यार्थीयो से जानकारी प्राप्त की।
मेला पीटीए अध्यक्ष उमाकांत व्यास अध्यक्षता, राजेश पाटीदार प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय योगेंद्रगिरी मुख्यआतिथ्य व विद्यालय प्रधानाचार्य वेलचंद पाटीदार,मुकेश भावसार उप प्रधानाचार्य, तहसीन रजा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ। प्रारम्भ प्रधानाचार्य वेलचंद पाटीदार ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर उमाकान्त व्यास ने कहा कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के साथ ही 21वीं सदी में आने वाली चुनौतियों से सामना करने हेतु हमें कृषि ,पर्यावरण ,प्रौद्योगिकी अभियांत्रिकी के क्षेत्र में अनुसंधान हेतु बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहन करना होगा । मेला संयोजक नीति दीक्षित ने बताया कि विज्ञान मेले का मुख्य विषय विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए विज्ञान ,प्रौद्योगिकी अभियांत्रिकी एवं गणित था जिसके अंतर्गत प्रादर्श प्रतियोगिता ,सेमिनार प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ प्रादर्श प्रतियोगिता मे सीनियर वर्ग कक्षा 9 से 12 व जूनियर वर्ग कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने विभिन्न 8 उप विषयों में मॉडल प्रस्तुत किए साथ ही क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। मेले में 120 प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस अवसर पर नेहल पाटीदार ,भरत भागरिया ,स्टाफ काउंसिल अध्यक्ष पियूषचंद्र पुरोहित ,अवनीश पचाल रंजना पाटीदार, उमेश पाटीदार रतनलाल रबारी ,चंद्रकांता सिंधी उपेंद्र भट्ट , चिन्मय सोमपुरा ,देवेंद्र कुमार भट्ट ,किशोर कुमार सुथार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक विनोद कुमार पंड्या व आभार मेला प्रभारी सुंदरलाल प्राध्यापक ने व्यक्त किया।

Exit mobile version