24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के निकट्वर्ती बासवाडा आडीवाट में स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज परिसर में शाम को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत् कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्वामी विवेकानंद कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी श्रीमति वंदना व्यास मुख्य आतिथि, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्रीमती वंदना व्यास विशिष आतिथ्य ,सौरभ पाठक अध्यक्षता ने इसके प्राथमिक उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सामाजिक सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व एवं चरित्र का निर्माण होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान डायरेक्टर सौरभ पाठक ने की। प्राचार्य डॉ. दीपक पंड्या ने राष्ट्रीय सेवा योजना के वाक्य स्वयं से पहले आप का उल्लेख करते हुए सेवा कार्यों और समाज में जागरूकता कार्यक्रमों की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर स्वयंसेवक प्रशांत पाटीदार, लेषनी भावसार, सरगम पंड्या और कृतिका शालिनी ने सेवा योजना की संपूर्ण रूपरेखा और कार्यक्रमों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। जो स्वामी विवेकानंद के विचारों एवं मानव मूल्य, सेवा और जिम्मेदारी के महत्व पर आधारित है। संचालन नयन गामोट ने किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्यकृनयन भट्ट, हिमांक सुथार, गार्गी मैडम, हितेश जी, सनी सर, कल्याण सर एवं किरण सरकृउपस्थित रहे।
निजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत् विभिन्न कार्यो के लिए सम्मानित किया

Advertisements
