24 News Update निंबाहेड़ा (कविता पारख)। राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता उदयलाल आंजना की अनुशंसा पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तथा प्रदेश कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पूनिया की सहमति से ग्राम बडोली माधोसिंह, तहसील निंबाहेड़ा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मणसिंह सोलंकी को चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।
अधिवक्ता लक्ष्मणसिंह सोलंकी की नियुक्ति पर कांग्रेसजनो ने हर्ष व्यक्त किया। सोलंकी की नियुक्ति से संगठन को विधिक रूप से और अधिक सशक्त करने में मदद मिलेगी। कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ जिले में संगठनात्मक मजबूती प्रदान करेगा तथा आमजन को न्याय दिलाने के कार्य में सक्रिय भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर छोटीसादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना सहित कांग्रेसजनों ने अधिवक्ता लक्ष्मणसिंह सोलंकी का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया तथा जिला कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में निंबाहेड़ा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा, चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना, क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष गोपाल आंजना, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम झंवर, सम्पत धाकड़, सोनी, मनोज पारख, मनोहर सिंह मीणा, तथा बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधि एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.