24 news Update उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में सोमवार को NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक भवन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी में अनियमितताएं लगातार बढ़ रही हैं और प्रशासन समस्याएं सुलझाने के बजाय पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहा है। प्रदर्शन का मुख्य केंद्र डीन मदन सिंह राठौड़ रहे, जिनकी कार्यशैली पर छात्रों ने गंभीर आरोप लगाए।
NSUI कार्यकर्ताओं का कहना है कि हॉस्टलों की सफाई व्यवस्था बदहाल है। महीनों से शिकायतें करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही। कई हॉस्टलों में बाहरी और गैर-नामांकित छात्र रह रहे हैं, जिन पर रोक लगाने की मांग भी उठाई। छात्रों ने फीस रिफंड प्रक्रिया में हो रही देरी को भी बड़ा मुद्दा बताया, जिससे विद्यार्थियों को बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने रिजल्ट में गड़बड़ियों और लगातार बढ़ रहे “आरएल” (रिजल्ट लेट) मामलों को लेकर भी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि देरी से छात्रों का पूरा शैक्षणिक वर्ष प्रभावित हो रहा है और इस दिशा में भी प्रशासन निष्क्रिय है।
NSUI नेताओं ने डीन राठौड़ पर पक्षपात का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में ABVP के कार्यक्रम को पहले निरस्त किया गया, लेकिन देर रात अचानक मंजूरी कैसे दे दी? यह निर्णय पक्षपातपूर्ण है और विश्वविद्यालय का माहौल बिगाड़ रहा है।
कार्यकर्ताओं का आरोप यह भी रहा कि शांतिपूर्ण विरोध के बावजूद पुलिस केवल NSUI कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेती है, जबकि अन्य संगठनों के प्रति नरमी बरती जाती है। NSUI ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में NSUI का हंगामा: डीन पर पक्षपात का आरोप, पद से हटाने की मांग तेज

Advertisements
