Site icon 24 News Update

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में एबीवीपी कार्यक्रम को लेकर बवाल, एनएसयूआई कार्यकर्ता हिरासत में

Advertisements

24 News Update उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कला महाविद्यालय स्थित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का कार्यकारिणी से संबंधित एक कार्यक्रम निर्धारित था। कार्यक्रम से एक दिन पूर्व ही एनएसयूआई जिला अध्यक्ष चिराग चौधरी और अविनाश कुमावत ने अधिष्ठाता को ज्ञापन देकर चेताया कि कार्यक्रम की अनुमति अवैध है। आपत्ति के बाद अधिष्ठाता ने कार्यक्रम को रद्द भी कर दिया।
हालांकि, रविवार को एबीवीपी द्वारा उसी सभागार में पुनः कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास किया गया। इस पर NSUI कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष चिराग चौधरी एवं अविनाश कुमावत के नेतृत्व में कला महाविद्यालय के प्रमुख को कक्ष में लॉक कर विरोध दर्ज कराया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और NSUI के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष चिराग चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय का राजनीतिकरण किया जाना पूरी तरह अवैध है। शिक्षा का संस्थान शिक्षा के लिए होता है, न कि राजनीतिक गतिविधियों के लिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की, लेकिन इससे उनका आंदोलन कमजोर नहीं होगा। हिरासत में लिए गए सभी कार्यकर्ताओं को गोवर्धन विलास थाने ले जाया गया। सूचना मिलने पर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष राज सिंह झाला थाने पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर गिरफ्तारी को अवैध बताया। उनके हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने सभी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को रिहा किया। आंदोलन के दौरान जिला अध्यक्ष चिराग चौधरी, अविनाश कुमावत, पर्व चौधरी सहित बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version