Site icon 24 News Update

सलूंबर में एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका, लाठीचार्ज और गिरफ्तारियों का किया विरोध

Advertisements

24 News Update सलूंबर। राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर में 30 सितंबर को आरएसएस संगठन द्वारा आयोजित शताब्दी दिवस कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज और गिरफ्तारियों के विरोध में शुक्रवार को एनएसयूआई ने सलूंबर में जोरदार प्रदर्शन किया।
जिला मुख्यालय स्थित हाड़ा रानी पीजी कॉलेज के मुख्य द्वार पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह बस्सी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल का पुतला दहन किया।
इस दौरान एनएसयूआई पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि शिक्षा के मंदिर में आरएसएस जैसी विचारधारा का प्रचार-प्रसार अस्वीकार्य है। शांतिपूर्ण विरोध करने पर पुलिस बल का प्रयोग कर एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ समेत कई नेताओं को गिरफ्तार करना लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है और सरकार का रवैया अलोकतांत्रिक है। इस मौके पर एडवोकेट जयपाल सिंह, विकास खटीक, मोहित सालवी, विष्णु, धीरज जोशी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version