Site icon 24 News Update

जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी में नकल विवाद: ABVP प्रांत मंत्री पूनम भाटी पर आरोप, NSUI और विपक्षी संगठनों का विरोध तेज

Advertisements

24 News Update जोधपुर। जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी में 29 सितंबर को हुई हिंदी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान नकल विवाद ने विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्र संगठन के बीच तीव्र विवाद खड़ा कर दिया है। इस प्रकरण में ABVP की प्रांत मंत्री पूनम भाटी, जो MA सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा हैं, का नाम सामने आया है।
यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार, पूनम भाटी परीक्षा के दौरान मोबाइल पर बात कर रही थीं। वहीं, एक अन्य छात्र को मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ा गया था। प्रशासन का यह बयान आने के बाद NSUI ने आरोप लगाया कि मामले को रफा-दफा करने के लिए प्रांत मंत्री को बचाया गया। NSUI जिलाध्यक्ष बबलु सोलंकी ने कहा कि यदि नकल का प्रकरण नहीं था, तो संबंधित रिपोर्ट को गोपनीय शाखा में भेजा गया और इसे छिपाया क्यों गया।
विवाद बढ़ने के बाद 30 सितंबर को ABVP ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि पूरे प्रकरण की आंतरिक जांच की जाएगी और पूनम भाटी से स्पष्टीकरण मांगा गया। इसके बाद पूनम ने खुद को निर्दोष बताया।
मामले में केंद्राधीक्षक सुशीला शक्तावत और अन्य अधिकारियों ने अभी तक स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस बीच, NSUI और अन्य छात्र संगठन विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन कर न्याय की मांग कर चुके हैं। RLP और अन्य छात्र संगठन भी इस मामले में अपनी नाराजगी जता चुके हैं।
विपक्षी संगठनों का कहना है कि यह मामला केवल एक परीक्षा विवाद नहीं बल्कि ABVP की साख बचाने और प्रशासन पर संगठनात्मक दबाव बनाने का प्रयास है। इस घटना ने विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति और प्रशासनिक निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Exit mobile version