24 News Update चित्तौड़गढ़। जयपुर सीबीआई ने नारकोटिक्स विभाग, मध्यप्रदेश के नीमच में पदस्थ इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह और उसके साथी दलाल जगदीश मेनारिया को एक करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने और 44 लाख रुपए तक की वसूली करने के मामले में गिरफ्तार किया है। मामला चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ीसादड़ी निवासी एक किसान मांगीलाल गुर्जर की शिकायत पर दर्ज किया गया, जिसने 15 जुलाई को सीबीआई जयपुर में लिखित रूप से रिपोर्ट दी थी। शिकायत के अनुसार, 27 मार्च को नारकोटिक्स अधिकारी महेंद्र सिंह ने मांगीलाल की कृषि भूमि पर छापा मारते हुए 400 किलो डोडाचूरा जब्त किया था। इसके बाद महेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार से संपर्क कर चित्तौड़गढ़ के डूंगला तहसील स्थित आला खेड़ी निवासी जगदीश मेनारिया नामक दलाल के माध्यम से एक करोड़ रुपए की रिश्वत की मांग की। पीड़ित से कहा गया कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो पूरे परिवार को एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर मामलों में फंसा दिया जाएगा। आखिरकार, भयभीत मांगीलाल से सौदा 53 लाख में तय किया गया, और उसने अब तक 44 लाख रुपए की घूस महेंद्र सिंह व जगदीश को दे भी दिए थे। जब आरोपी नौ लाख रुपए और मांगने लगे तो मांगीलाल ने यह बात सीबीआई को बताई।
रंगे हाथ पकड़ा गया दलाल, उज्जैन से गिरफ्तार हुआ अफसर
सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने पीड़ित से तीन लाख रुपए देने के बहाने योजना बनाई और दलाल को चित्तौड़गढ़ के समीप सांवलियाजी क्षेत्र के एक होटल में बुलाया। जैसे ही जगदीश मेनारिया पैसे लेने पहुंचा, टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ में महेंद्र सिंह की सीधी संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद टीम ने उसे उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया।
संपत्ति की जांच में भी बड़े खुलासे
सीबीआई जांच में यह भी सामने आया है कि महेंद्र सिंह ने जयपुर, सीकर और नीमच जैसे शहरों में अवैध रूप से अर्जित धन से कई संपत्तियां खरीदी हैं। आरोपियों को शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ की एसीबी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया है। सीबीआई की जांच अब इस पूरे प्रकरण से जुड़े अन्य अज्ञात नारकोटिक्स अधिकारियों और निजी व्यक्तियों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है। जांच का जिम्मा जयपुर सीबीआई एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक कमलेश चंद्र तिवारी को सौंपा गया है।
नीमच नारकोटिक्स अफसर और दलाल रिश्वत मामले में गिरफ्तार: एक करोड़ मांगे, 53 लाख में तय हुआ सौदा, 44 लाख ले चुके थे आरोपी

Advertisements
