24 न्यूज अपडेट, नाथद्वारा। नाथद्वारा के सरकारी चिकित्सालय में कार्यरत एक महिला शिशुरोग विशेषज्ञ ने अपने साथी चिकित्सक पर ड्यूटी के दौरान अभद्र व्यवहार और अपशब्द कहने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले को संज्ञान में लेते हुए अस्पताल प्रशासन ने आरोपी चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जबकि पुलिस ने उन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर अगले दिन पाबंद कर रिहा कर दिया।
अस्पताल प्रशासन का बयान
अस्पताल के पीएमओ कैलाश भारद्वाज ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी चिकित्सक वहां से जा चुके थे। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने दूसरे डॉक्टर की ड्यूटी लगाई और आरोपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
महिला डॉक्टर की लिखित शिकायत के आधार पर पांच वरिष्ठ डॉक्टरों की एक जांच कमेटी गठित की गई है, जो पूरे मामले की जांच कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेगी।
महिला डॉक्टर के आरोप
पीड़ित महिला डॉक्टर के अनुसार, 19 फरवरी की रात उन्हें इमरजेंसी से कॉल आया कि एक बच्चे की तबीयत गंभीर है। जब वे उसे देखने पहुंचीं, तो ड्यूटी पर मौजूद आरोपी डॉक्टर ने न केवल असभ्यता से बात की, बल्कि अभद्र भाषा का प्रयोग किया और अपशब्द कहे।
महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया कि आरोपी चिकित्सक नशे की हालत में थे। इससे पहले भी उनके खिलाफ अनुशासनहीनता के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने अब तक उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी।
पुलिस जांच जारी
नाथद्वारा पुलिस की हेड कांस्टेबल उषा ने बताया कि महिला डॉक्टर ने शुक्रवार को थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया गया कि आरोपी चिकित्सक ने उनके साथ अभद्रता की और जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। महिला डॉक्टर की शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस और अस्पताल प्रशासन दोनों स्तरों पर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
नाथद्वाराः महिला डॉक्टर ने साथी चिकित्सक पर अभद्रता के आरोप लगाए, आरोपी को जारी किया कारण बताओ नोटिस

Advertisements
