24 न्यूज अपडेट.बांसवाड़ा। बांसवाड़ा के लोहारिया क्षेत्र के पालोदा गांव में सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग कर्मचारियों के बीच विवाद के बाद नर्सिंग कर्मचारी बंदूक लेकर अस्पताल आ गयां। उस वक्त डाक्टर मौके पर नहीं था इसलिए कोई अनहोनी होने से बच गई। अब चिकित्सक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है व आरोपी को ढूंढ रही हैं कलक्टर और एसपी ने जांच व कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि लोहारिया थाने में 36 वर्षीय अमरदीप नगर निवासी डॉ. हिमांशु पुत्र राधेश्याम यादव ने रिपोर्ट लिखवाई है व कहा कि 12 दिसंबर को वे ड्यूटी पर थे। नर्सिंग कर्मचारी गुलाब कटारा, अभिषेक नितिन आए और अस्पताल परिसर में धर्मशाला में कमरा आवंटन करने की दरख्वास्त दी। वे कर्मचारियों को कमरा दिखाने के लिए ले गए। इस दौरान कमरे में पहुंचते ही नर्सिंग कर्मचारियों ने बाहर का कुंदा लगा कर डाक्टर को कमरे में ही बंद कर दिया। कहने लगे कि लंबे समय से परेशान कर रहे हो, हमारे खिलाफ आदेश दे रहे हो। उन्होंने चिकित्सक को धमकी भी दी। इसी दौरान अन्य डॉक्टर कुलदीप हॉस्पिटल आए। उन्होंने देखा कि कमरा अंदर से बंद है और आवाज आ रही है। उन्होंने अस्पताल के अन्य कर्मचारियों को भी मौके पर बुलाया। इसके बाद कमरा खुलवाकर डॉक्टर को कमरे से छुड़वाया। बताया जा रहा है कि वारदात के समय दोनों कर्मचारी कथित रूप से शराब के नशे में थे। रिपोर्ट में बताया गया कि पीड़ित डॉक्टर की पत्नी भी डॉक्टर है और दोनों पालोदा में ही किराए का मकान लेकर रहते हैं। बताया गया कि दोनों नर्सिंग कर्मचारी ड्यूटी से नदारद रहते हैं इसके परेशान होकर डॉक्टर हिमांशु ने नोटिस दे दिया। नोटिस के बाद से दोनों खफा थे। अगले दिन पीड़ित डॉक्टर 13 दिसंबर को शिकायत करने कलक्टर के पास गए तो पीछे से दोनों आरोपी बंदूक लेकर अस्पताल आ गए। पुलिस जांच कर ही है कि बंदूक असली है या नकली, वैध या अवेध, खुद की है या किसी और की है।
डॉक्टर से हो गया विवाद तो बंदूक लेकर पहुंच गए कंपाउंडर साहब

Advertisements
