Site icon 24 News Update

नारायण लाल सालवी का सम्मान

Advertisements

24 News Update उदयपुर. आज सुबह सेक्टर 11 (मछला मगरा तिराहा) स्थित होटल पारस महल के सभाकक्ष में डॉ. आंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान एवं डॉ. आंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक) की सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी प्रदेश कार्यकारिणी चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्यों सहित आदरणीय श्री सत्यवीर सिंह, सेवानिवृत्त आईजी, और श्री डॉ. चेतराम रायपुरिया, विभागाध्यक्ष जे अल अन आयुर्विज्ञान महाविद्यालय अजमेर, प्रदेश स्तरीय दौरे पर उदयपुर पधारे। साथ ही, श्री प्रदीप कुमार नारवारिया, पूर्व संभागीय सचिव उदयपुर संभाग एवं पूर्व जिला अध्यक्ष उदयपुर, श्याम लाल सालवी, जिलाध्यक्ष अजाक उदयपुर, नारायण लाल सालवी, पूर्व जिलाध्यक्ष अजाक उदयपुर, डॉ. ओम प्रकाश रायपुरिया, मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वितीय उदयपुर, तथा कई अधिकारी, कर्मचारी और समाजसेवी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में सालवी समाज के साठ खेड़ा, खेरोदा चौकी के अध्यक्ष पद पर भारी मतों से विजय प्राप्त करने पर नारायण लाल सालवी को सोसाइटी की ओर से सम्मानित किया गया। उन्हें उपर्णा ओढ़ाकर गौरवान्वित किया गया और उनकी उपलब्धियों को सराहा गया।

Exit mobile version