Site icon 24 News Update

संविदा कर्मचारियों ने आर्ट्स कॉलेज में किया नारायण लाल सालवी का भव्य स्वागत

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय (आर्ट्स कॉलेज) में आज संविदा कर्मचारियों ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष श्री नारायण लाल सालवी के सालवी समाज में अध्यक्ष बनने पर भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर सभी साथियों ने सालवी का उत्साहपूर्ण स्वागत किया और उन्हें उपर्णा ओढ़ाकर, मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह में उपस्थित कर्मचारियों ने नारायण लाल सालवी की भारी मतों से हुई जीत पर खुशी जताई और उनके नेतृत्व के प्रति समर्थन व्यक्त किया। समारोह में सभी कर्मचारियों ने मिलकर सालवी को हार्दिक शुभकामनाएं दी और संगठन में उनकी सक्रिय भूमिका की सराहना की।
इस अवसर पर कर्मचारियों ने सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की, जिससे समारोह का माहौल और भी सजीव और पारंपरिक रूप से स्वागतपूर्ण बना। समारोह के दौरान सहयोगियों ने संगठन के भविष्य और कर्मचारियों के हितों के लिए मिलकर काम करने का संकल्प भी लिया।नारायण लाल सालवी ने सभी उपस्थित कर्मचारियों का धन्यवाद किया और कहा कि वे संगठन के उत्थान एवं कर्मचारियों के हितों के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे।

Exit mobile version