Site icon 24 News Update

अवैध संबंध के शक में कुल्हाड़ी से हमला, जंगल में मिली सड़ी-गली लाश

Advertisements

24 News Update udaipur उदयपुर में युवक की नृशंस हत्या

उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र में एक युवक की दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। अवैध संबंध के शक में दो चचेरे भाइयों ने पहले पत्थर से वार कर युवक को मौत के घाट उतार दिया और फिर कुल्हाड़ी से उसका दायां पैर व प्राइवेट पार्ट काट डाला। शव को घने जंगल में फेंक दिया गया, जहां कीड़े लाश पर रेंगते मिले।

10 दिन से लापता था युवक

परिजनों ने बताया कि मृतक पिछले 10 दिनों से लापता था। लगातार तलाश के बाद जब वे जंगल पहुंचे तो वहां क्षत-विक्षत शव मिला। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई।

हत्या के पीछे अवैध संबंध का शक

SHO प्रवीण जुगतावत के अनुसार, 5 मार्च को गोपाल (बदला हुआ नाम) ने अपने भाई रोहित (बदला हुआ नाम) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जांच में सामने आया कि रोहित के, अनिल (35) और आशीष (32) (बदला हुआ नाम) के परिवार की एक महिला से अवैध संबंध थे। इसी कारण दोनों चचेरे भाइयों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।

शव को जंगल में फेंककर फरार हुए आरोपी

हत्या के बाद आरोपियों ने शव को जंगल में फेंक दिया, ताकि पहचान न हो सके। पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। उनसे अभी पूछताछ जारी है।

🔹 अवैध संबंध के शक में कुल्हाड़ी से हमला, जंगल में मिली लाश

📍 स्थान: सायरा थाना क्षेत्र, उदयपुर
📅 समय: 10 दिन पहले से लापता, 5 मार्च को मामला दर्ज


🔎 घटना का विवरण

हत्या की वजह: अवैध संबंध का शक
हमलावर: दो चचेरे भाई (अनिल और आशीष – बदले हुए नाम)
हत्या का तरीका:
🔸 पत्थर से सिर कुचलकर हत्या
🔸 कुल्हाड़ी से दायां पैर और प्राइवेट पार्ट काटा
🔸 शव को जंगल में फेंका


🕵️‍♂️ पुलिस कार्रवाई

🔹 परिजनों ने की खोजबीन: 10 दिन बाद जंगल में मिला शव
🔹 गिरफ्तारी: 2 आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश
🔹 जांच जारी: पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है


अन्य जानकारी

🔹 मृतक की पारिवारिक स्थिति: 8 साल पहले शादी हुई थी, लेकिन पत्नी से अलग रहता था।
🔹 हत्या की योजना: अवैध संबंध का पता चलने पर आरोपियों ने हत्या की साजिश रची।

📢 पुलिस की अपील: संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें।

A case of a brutal murder of a young man has come to light in Sayra police station area of ​​Udaipur. On suspicion of an illicit relationship, two cousins ​​first killed the young man by hitting him with a stone and then chopped off his right leg and private part with an axe. The body was thrown in a dense forest, where insects were found crawling on the corpse.

Exit mobile version