24 New supdate उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र के रावछ गांव में एक महिला की गला रेतकर हत्या करने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया, जिसने गिरफ्तारी से बचने के लिए अज्ञात नकाबपोश हमलावरों की झूठी कहानी गढ़ी और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
📞 एमबी हॉस्पिटल से मिली सूचना
जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल ने बताया कि दिनांक 05.09.2025 की रात एमबी हॉस्पिटल, उदयपुर से सूचना मिली कि सायरा थाना क्षेत्र के रावछ गांव की एक महिला को गले में गहरे घावों के साथ भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतका की पहचान मेथी बाई, पत्नी विसाराम (60 वर्ष, पुत्र कना जी गमेती, निवासी रेबान फला, रावछ) के रूप में हुई।
📝 आरोपी का झूठा बयान
पति विसाराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि रात करीब 10 बजे दो नकाबपोश व्यक्ति घर में घुसे, उसे बाहर रोक लिया और अंदर सो रही उसकी पत्नी पर हमला कर दिया। महिला को गंभीर चोटों के बाद पहले पदराड़ा अस्पताल, फिर एमबी हॉस्पिटल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
🔍 पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के सुपरविजन में वृताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह राठौड़, थानाधिकारी गोगुंदा श्याम सिंह और सायरा थाना प्रभारी किशोर सिंह शक्तावत सहित टीम मौके पर पहुंची। जांच के लिए एसएचओ किशोर सिंह शक्तावत की अगुवाई में विशेष टीम बनाई गई।
🕵️♂️ जांच में हुआ बड़ा खुलासा
मौके पर मिले साक्ष्य, हालात और ग्रामीणों से पूछताछ में सामने आया कि मृतका और उसका पति घर में अकेले रहते थे। पति शराब पीने का आदी था और अक्सर पत्नी से विवाद करता था। घटना के दिन भी उसने शराब पी रखी थी।
गहन पूछताछ में आरोपी ने सच कबूल किया। उसने बताया कि 04.09.2025 की रात शराब पीकर घर आने पर पत्नी से झगड़ा हुआ। गुस्से में उसने दीवार पर लगे शीशे को तोड़कर उसके टुकड़े से पत्नी का गला दो-तीन जगह से रेत दिया। शोर सुनकर घबरा गया और गिरफ्तारी से बचने के लिए नकाबपोश हमलावरों की कहानी गढ़ दी।
👮 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी विसाराम पुत्र कना जी गमेती, उम्र 60 वर्ष, निवासी रेबान फला, रावछ, थाना सायरा, जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।
👮 जांच दल के नाम:
- श्री किशोर सिंह शक्तावत, थाना प्रभारी, सायरा
- श्री भंवर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक
- श्री नरेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल (नं. 2771)
- श्री नरपत राम, कॉन्स्टेबल (नं. 272)
- श्री धर्मेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल (नं. 2606)
- श्री भेराराम, कॉन्स्टेबल (नं. 3094)
- श्री लोकेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल (नं. 3109)
- श्री काना पुरी, कॉन्स्टेबल (नं. 1058)
- श्री रूपाराम, कॉन्स्टेबल (नं. 557)

