- प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखकर इतिहास पुरुष राणा सांगा के सम्मान में नामकरण की अपील
24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने ऐतिहासिक और राष्ट्रनायक व्यक्तित्व राणा सांगा के सम्मान में एक अहम मांग उठाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर राणा सांगा रेलवे स्टेशन रखने की अपील की है।
सांसद रावत ने पत्र में उल्लेख किया कि ट्रेन संख्या 12963/64 मेवाड़ एक्सप्रेस उदयपुर से चलकर वर्तमान में हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक जाती है, जो मेवाड़ को देश की राजधानी से जोड़ने वाली प्रमुख रेलसेवा है। ऐसे में यह प्रतीकात्मक रूप से भी उपयुक्त होगा कि इस महत्वपूर्ण स्टेशन का नाम मेवाड़ की वीरता और आत्मबलिदान के प्रतीक महाराणा सांगा के नाम पर किया जाए।
उन्होंने राणा सांगा के ऐतिहासिक योगदान को रेखांकित करते हुए लिखा कि वे भारतीय इतिहास के ऐसे वीर नायक थे जिन्होंने विदेशी आक्रांताओं के विरुद्ध कई युद्ध लड़े और 80 से अधिक गंभीर घाव झेलने के बावजूद मातृभूमि की रक्षा हेतु अंतिम दम तक संघर्ष किया।
डॉ. रावत ने प्रधानमंत्री द्वारा भारत को 2047 तक ‘अमृतकाल’ में एक नए गौरवशाली इतिहास की ओर ले जाने के संकल्प का हवाला देते हुए कहा कि इस क्रम में ऐसे राष्ट्रनायकों का स्मरण और सम्मान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि यह नाम परिवर्तन न केवल राजस्थान बल्कि समूचे राष्ट्र को गौरव की अनुभूति कराएगा। सांसद रावत ने पत्र में इस मांग पर सकारात्मक विचार कर राजस्थान की जनता को यह ऐतिहासिक सौगात देने का आग्रह किया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.