केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को बताई लोगों की परेशानी
24 News Update उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और राज्य की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को पत्र लिख कर राष्ट्रीय राजमार्ग 927 ए के अधूरे खण्ड का कार्य पूर्ण करवाने का आग्रह किया है। यह कार्य लंबे समय से रुके रहने से लोगों को परेशानी हो रही है।
सांसद डॉ रावत ने पत्र में बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 927ए जो स्वरूपगंज (राजस्थान) से रतलाम (मध्यप्रदेश) तक जाता है, जिसकी लम्बाई लगभग 350 कि.मी है। जानकारी के अनुसार राजस्थान राज्य में उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग का कुल 6 खण्डों में निर्माण किया जाना था, जिसमें खण्ड संख्या 4, 5 एवं 6 का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है जबकि खण्ड संख्या 1, 2 एवं 3 अभी भी लम्बे समय से अधुरे होकर निर्माणाधीन ही है। राजस्थान राज्य में इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य में बांसवाड़ा से मध्यप्रदेश सीमा तक कुल 38 कि.मी. का कार्य आरएसआडीसी (राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट एंड कंन्सटक्शन कॉर्पोरेशन लि) द्वारा तथा शेष कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड (पीडब्ल्यूडी एनएच डिवीजन) द्वारा किया जाना है, परन्तु विभागों में आपसी समन्वय, विभिन्न पत्राचारों, डी.पी.आर. टेण्डर इत्यादि में देरी के कारण उक्त कार्य अभी तक नहीं हो पाया है।
इस राष्ट्रीय राजमार्ग के अधुरा होने से कई सड़क दुर्घटनाएं हुई है जिसमें बहुत अधिक जनहानि भी होती है। विगत दिनों ही उक्त मार्ग पर नयागांव ग्राम पंचायत के सरपंच ईश्वर डामोर की सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु हुई है, जिसका खेरवाड़ा, नयागांव एवं कनबई क्षेत्र में व्यापक जनआक्रोश है।
सांसद श्री रावत ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 927ए के खण्ड संख्या 1, 2 एवं 3 (स्वरूपगंज से खेरवाड़ा) के अधुरे निमार्णाधीन खण्ड को अतिशीघ्र पूर्ण कराने के लिए सम्बन्धित को निर्देश प्रदान करवाने का आग्रह किया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.