24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर ज़िले के खेरवाड़ा थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन महंगी पावर बाइककृपल्सर एनएस 200, पल्सर 220 एफ और पल्सर एनएस 160 एफ भी जब्त की हैं। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेरवाड़ा) श्रीमती अंजना सुखवाल और वृत्ताधिकारी (वृत्त ऋषभदेव) श्री राजीव राहर के सुपरविजन में, थानाधिकारी श्री दलपत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा की गई।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 4 अगस्त 2025 को रात्रि गश्त के दौरान खेरवाड़ा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि खांडी ओबरी चक्की से करणाउवा कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित कॉलेज के पीछे कुछ संदिग्ध युवक बिना नंबर की मोटरसाइकिलों के साथ खड़े हैं और किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां तीन युवक अलग-अलग मोटरसाइकिलों के पास खड़े थे। पुलिस टीम को देख वे भागने लगे, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उन्हें दौड़कर पकड़ लिया।
पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम क्रमशःकृहरीश पुत्र राकेश बोडात मीणा (मुख्य सरगना), निवासी लराठी, डोपचा फला, खेरवाड़ा; राजू पुत्र जयंतीलाल भगोरा मीणा, निवासी भूधर, विकासनगर, ऋषभदेव; तथा राहुल पुत्र पन्नालाल सांगियां मीणा, निवासी भलाई, ढिकवास, बावलवाड़ा, ज़िला उदयपुर बताया। पुलिस द्वारा जब उनसे मोटरसाइकिलों के वैध कागजात व रजिस्ट्रेशन नम्बर के बारे में पूछा गया, तो वे कोई वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सके। पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि उक्त मोटरसाइकिलें उन्होंने उदयपुर शहर से चुराई हैं और उन्हें अपने पास छिपाकर रखा था।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीनों पावर बाइक जब्त की गईं। इस संबंध में खेरवाड़ा थाने में प्रकरण संख्या 215/25 भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 303 (2), 317 (2), 112 (2) व 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले में गहन अनुसंधान जारी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी श्री दलपत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम में श्री बंशीलाल (सउनि), श्री राकेश मेहता (सउनि), श्री राकेश (हेडकानि. 2284), श्री कृष्ण कुमार (कानि. 2462), श्री भरत (कानि. 634), श्री हिमांशु (कानि. 1707) एवं श्री अशोक (कानि. 696) की विशेष भूमिका रही।
मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, मुख्य सरगना सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन पावर बाइक जब्त

Advertisements
