24 न्यूज अपडेट उदयपुर। जिला विशेष टीम (DST) और थाना हिरणमगरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जेब काटकर पैसे चोरी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन महिलाओं सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 2.80 लाख रुपये नकद और धारदार ब्लेड बरामद किए गए।
उदयपुर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार, अपराधी गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत पुलिस टीम को 26 फरवरी को गुप्त सूचना मिली कि परशुराम चौराहे के पास कुछ संदिग्ध लोग एक टेम्पो में बैठकर किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और संदिग्धों को हिरासत में लिया।
गिरफ्तार आरोपी
लक्ष्मण पिता देवाजी कालबेलिया (बडला, खेरवाड़ा)
राजू पिता शंकर कालबेलिया (जवास, खेरवाड़ा)
सीता पत्नी स्व. किशन कालबेलिया (जवास, खेरवाड़ा)
गंगा पत्नी बली कालबेलिया (जवास, खेरवाड़ा)
मणी पत्नी नाना कालबेलिया (जवास, खेरवाड़ा)
बरामदगी
लक्ष्मण – 1 लाख रुपये नकद, धारदार ब्लेड
राजू – 1 लाख रुपये नकद, धारदार ब्लेड
सीता – 30 हजार रुपये नकद, धारदार ब्लेड
गंगा – 30 हजार रुपये नकद, धारदार ब्लेड
मणी – 20 हजार रुपये नकद, धारदार ब्लेड
एक टेम्पो (RJ 27 GE 2005) भी जब्त
कैसे करते थे चोरी?
गिरोह के सदस्य बस, रेलवे स्टेशन, टेम्पो स्टैंड और मेलों में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों की जेबों पर ब्लेड से चीरा लगाकर पैसे निकालते थे। चोरी के बाद ये लोग एक सुनसान स्थान पर मिलते और आपस में चोरी की रकम बांटते थे। गिरोह के खिलाफ धारा 112(2) भारतीय दंड संहिता (BNS 2023) के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है। पुलिस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है और इनके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

