Site icon 24 News Update

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, घाटा वाली माताजी मंदिर में चोरी सहित आधा दर्जन वारदातों का खुलासा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर।प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी और मंदिर में नकबजनी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, पूजा सामग्री, पानी की मोटर और केबल सहित चोरी का अन्य सामान बरामद किया है। ये आरोपी अब तक आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

मन्दिर से चोरी की घटना

दिनांक 5 जुलाई 2025 को देबारी निवासी किशोर सिंह देवड़ा ने प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 जून की रात को घाटावाली माताजी मंदिर परिसर से अज्ञात चोर पूजा का सामान चुराकर ले गए। इस पर पुलिस ने IPC की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना से मिली सफलता

जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा एवं नगर पूर्व वृत्ताधिकारी श्री छगन राजपुरोहित के सुपरविजन में प्रतापनगर थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह चारण के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिन में मंदिर की रैकी करते और रात को वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनसे मंदिर में चोरी की गई पूजा सामग्री, मोटरसाइकिल, स्कूटी, पानी की मोटर और केबल बरामद कर ली।

गिरफ्तार आरोपी

  1. मुकेश कालबेलिया पुत्र रायचंद, उम्र 21 वर्ष, निवासी कातर फला बाघपुरा, थाना बाघपुरा, जिला उदयपुर
  2. पवन उर्फ पिंटू नायक पुत्र दौलतराम, उम्र 28 वर्ष, निवासी फाचर, थाना वल्लभनगर, जिला उदयपुर
  3. मनोज कालबेलिया पुत्र मिठुलाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी बाठेड़ा की सराय मोड़ी, थाना डबोक, जिला उदयपुर

अब तक की वारदातें

क्रमवारदात का स्थानविवरण
1घाटावाली माता मंदिर, प्रतापनगरपूजा सामग्री की चोरी (1 माह पूर्व)
2अहमदाबाद, गुजरातस्कूटी चोरी (25 दिन पूर्व)
3प्रतापनगर सर्कलडीलक्स मोटरसाइकिल चोरी (2 वर्ष पूर्व)
4घाटावाली माताजी मंदिरस्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी (1 वर्ष पूर्व)
5फाचर, थाना डबोकपानी की मोटर और केबल चोरी (1 माह पूर्व)
6वेलवा दरोली, थाना डबोकपानी की मोटर चोरी (1 माह पूर्व)

आपराधिक पृष्ठभूमि

मुख्य आरोपी मुकेश कालबेलिया के खिलाफ उदयपुर जिले में पूर्व में चोरी व नकबजनी के तीन प्रकरण दर्ज हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

Exit mobile version