24 News Update बालोतरा. अमित जैन आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में सम्पत्ति संबंधी अपराधों का शीघ्र खुलासा कर शत प्रतिशत बरामदगी करने व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन खुलासा” के तहत जारी-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री सुशील मान वृताधिकारी बालोतरा के सुपरवीजन में श्री चेलसिंह निपु. थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा विश्नोई समाज छात्रावास समदड़ी रोड़ बालोतरा से अज्ञात चोर द्वारा पल्सर मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले का पर्दाफाश करते हुए मोटरसाईकिल चोर इस्माईल व फारूख को गिरफ्तार कर चोरित मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना विवरणः- ज्ञात रहे कि दिनांक 7.07.2025 को प्रार्थी श्री गनी खां ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 29.06.2025 की रात्रि में मेरी मोटरसाइकिल पल्सर नंबर आरजे 39 एसएफ 9783 को विश्नोई समाज छात्रावास समदड़ी रोड़ बालोतरा के सामने खडी की गई थी। दिनांक 30.05.2025 को सुबह देखा तो मेरा वाहन वहां पर नहीं था, जो कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण अन्तर्गत धारा 303 (2) बीएनएस, 2023 दर्ज कर अन्वेषण शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा तकनिकी सहायता, परम्परागत पुलिसिंग व आसूचना के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए प्राप्त सूचना अनुसार प्रकरण में अज्ञात मुलजिमान का पता लगा कर संदिग्ध इस्माईल व फारूख को रिको क्षेत्र बालोतरा से दस्तयाब कर बाद पूछताछ प्रकरण में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। मुजजिमों के कब्जे से चोरित मोटरसाइकिल पल्सर नंबर आरजे 39 एसएफ 9783 को जब्त किया गया। मुलजिमान को बाद पूछताछ अनुसंधान के माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
गिरफ्तार मुलजिमः –
महेन्द्र कुमार कानि. 111 थाना बालोतरा। इस्माईल पुत्र रसूल खां जाति मोयला मुसलमान उम्र 20 साल पैशा मजदूरी निवासी बोरावास पुलिस थाना जसोल, जिला बालोतरा,
फारूख पुत्र बाबु खां जाति मोयला मुसलमान उम्र 20 साल पैशा चालक निवासी बागुण्डी पुलिस थाना पचपदरा, जिला बालोतरा।
पुलिस टीम –
शिवलाल सउनि. थाना बालोतरा,
राकेश कुमार सउनि. थाना बालोतरा,
सुखेदव कानि. 75 थाना बालोतरा,

