Site icon 24 News Update

नन्हे मुन्ने बच्चो को प्रेरित करते हुए पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने का लिया संकल्प

Advertisements

24 News Update शाहपुरा. शाहपुरा शहर में पर्यावरण संरक्षण और धरती को सुन्दर बनाने के लिए लटाला विद्यालय ने वृक्षारोपण अभियान के तहत सघन पौधारोपण किया। पर्यावरण प्रदूषण को बचाने के लिए एक पौधा मां के नाम सभी ने लगाया और सुरक्षा का संकल्प किया गया।
संस्था प्रधान राजमल रैगर और वृक्षारोपण प्रभारी विमलेश कुमार वैष्णव के नेतृत्व में शाला प्रबंध समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सघन पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। संस्था प्रधान राजमल रैगर ने बताया कि एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के 100 पौधे नीम, अशोक, जामुन, रुद्राक्ष, गुलमोहर, बोगनविलिया, कचनार, आंवला, कदंब के पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था का संकल्प लिया और सभी पौधों की हरियालो राजस्थान साइट पर जीओ टैगिंग की गई। पौधारोपण प्रभारी विमलेश कुमार वैष्णव ने पौधों के महत्त्व को बच्चों को बताया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान राजमल रैगर, विमलेश कुमार वैष्णव, कुक कम हेल्पर जैतू देवी धाकड़, मीरा धाकड़,विनोद कुमार, नारायण लाल सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Exit mobile version