Advertisements
24 News Update चावंड। हरियाली अमावस्या के अवसर पर वरदान स्कूल में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से “एक पेड़ माँ के नाम” विशेष अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में 300 से अधिक पौधे रोपे। वृक्षारोपण के दौरान विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता के नाम पर पौधे समर्पित कर प्रकृति को संरक्षित करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में संस्थान निदेशक किरतेश जैन ने कहा कि पौधे जीवन के लिए जरूरी हैं और हर व्यक्ति को पर्यावरण संतुलन हेतु कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। अकादमिक निदेशक चम्पा लाल व्यास, समन्वयक दिनेश भट्ट व प्रधानाचार्य अनिल व्यास ने बच्चों को पौधों की नियमित देखभाल का महत्व समझाया। इस दौरान समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा और विद्यार्थियों को हरियाली बनाए रखने का संदेश दिया।

