- -अलर्ट: 4 जिलों में ऑरेंज, 26 जिलों में येलो अलर्ट
- 30 जिलों में अलर्ट, चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब, पश्चिमी राजस्थान में गर्मी का असर बरकरार
24 News Update जयपुर। राजस्थान में इस बार मानसून ने जोरदार दस्तक दी है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में 1 जून से 3 जुलाई तक कुल 155.8 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि इस अवधि के दौरान औसत सामान्य वर्षा 66.3 मिमी होती है। इस लिहाज से राज्य में अब तक 135 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है।
पूर्वी राजस्थान में झमाझम बारिश, कई जिलों में जलभराव
पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के कई जिलों—जयपुर, दौसा, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर आदि में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई।
बूंदी जिले के इंद्रगढ़ में सर्वाधिक 144 मिमी बारिश हुई।
सवाई माधोपुर के बौंली में 53 मिमी, फागी (जयपुर) में 50 मिमी, भरतपुर के पहाड़ी में 32 मिमी, मालपुरा (टोंक) में 23 मिमी, राजसमंद के खमनोर में 22 मिमी व लाडनूं (नागौर) में 20 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
श्रीमाधोपुर और गंगापुर सिटी में तेज बारिश से जलभराव
सीकर के श्रीमाधोपुर में शुक्रवार दोपहर एक घंटे तक तेज बारिश हुई जिससे पुराने बस स्टैंड की दुकानों में पानी घुस गया।
सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में भी तेज बारिश के चलते नया बाजार और फव्वारा चौक पर जलभराव की स्थिति बनी रही।
चंबल नदी 127 मीटर पर, प्रशासन अलर्ट मोड में
कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर 127 मीटर तक पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान 130.79 मीटर है। प्रशासन ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी करते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है।
इसी प्रकार बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक लगातार बनी हुई है।
तापमान में दो तस्वीरें: पूर्वी जिलों में राहत, पश्चिमी राजस्थान में गर्मी बरकरार
बारिश से पूर्वी राजस्थान के जिलों में गर्मी से राहत मिली है, लेकिन पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा, जिससे गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीकानेर में 40.6, चूरू में 39, जैसलमेर में 38.1, हनुमानगढ़ व फलोदी में 37.4 और नागौर-दौसा में 35.4 डिग्री तापमान रहा। वहीं राज्य का न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
30 जिलों में अलर्ट, अगले 2-3 दिन भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने शनिवार के लिए कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं 26 जिलों में येलो अलर्ट लागू किया गया है। आगामी 2-3 दिनों तक कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है।

