जयपुर, 20 जून। राजस्थान में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई, वहीं पश्चिमी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। प्रदेश के 28 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक तेज बारिश, बिजली गिरने और आंधी की चेतावनी दी है।
भीलवाड़ा के बिजोलिया में सबसे अधिक वर्षा
राज्य में सर्वाधिक वर्षा भीलवाड़ा जिले की बिजोलिया तहसील में 114.0 मिमी दर्ज की गई। वहीं जयपुर जिले के फुलेरा में 113 मिमी, सांभर में 46 मिमी, चौंमूं में 45 मिमी, जमवारामगढ़ में 30 मिमी तथा जोबनेर, मोजमाबाद में 20-20 मिमी बारिश दर्ज की गई। जयपुर शहर सहित सांगानेर, फागी, चाकसू और घाट की गुणी जैसे क्षेत्रों में भी जोरदार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया।
कोटा, दौसा और भीलवाड़ा में रुक-रुककर बारिश का दौर
कोटा में शुक्रवार तड़के 5 बजे से रुक-रुक कर बारिश हुई जो सुबह 8 बजे तक जारी रही। तेज हवा और बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
दौसा में गुरुवार रात से रुक-रुक कर बारिश होती रही। शुक्रवार सुबह करीब 20 मिनट की तेज बारिश से शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया।
भीलवाड़ा में लगातार दूसरे दिन बारिश का दौर जारी रहा। सुबह सात बजे से आधे घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे तापमान में 2–3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
हवा में नमी 70 से 100 प्रतिशत तक पहुंची
मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार सुबह 8:30 बजे किए गए प्रेक्षण के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में आर्द्रता 70 से 100 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई। नमी में वृद्धि से मौसम और भी अधिक उमस भरा हो गया है, लेकिन वर्षा की सक्रियता के चलते गर्मी से राहत भी मिली है।
जैसलमेर सबसे गर्म, सिरोही सबसे ठंडा
बारिश के बावजूद जैसलमेर में अधिकतम तापमान 44.6°C रिकॉर्ड किया गया, जो राज्य में सर्वाधिक रहा। वहीं दूसरी ओर, सिरोही में न्यूनतम तापमान 17.4°C दर्ज हुआ, जो राज्य का सबसे कम तापमान रहा।
पश्चिमी राजस्थान में अब भी तेज गर्मी का असर
जहां पूर्वी राजस्थान मानसून की बारिश से तरबतर हो चुका है, वहीं पश्चिमी जिलों—जैसे जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, फलोदी और बाड़मेर—में तेज धूप और लू जैसे हालात बने हुए हैं।
बीकानेर और फलोदी में तापमान 42.2°C, गंगानगर में 42.3°C और बाड़मेर में 39.8°C रिकॉर्ड किया गया।

