24 News Update उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ (भारतीय मजदूर संघ) ने सोमवार, 1 दिसंबर 2025 को विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलगुरु प्रोफेसर बी.पी. सारस्वत का पारंपरिक मेवाड़ी सम्मान के साथ स्वागत किया। संघ पदाधिकारियों ने कुलगुरु को मेवाड़ी पगड़ी और उपर्णा ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया।
कर्मचारी संघ ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय में सकारात्मक कार्यसंस्कृति और कर्मचारी हितों को बढ़ावा देने की आशा व्यक्त की। संघ प्रतिनिधियों ने बताया कि पूर्व कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा की कर्मचारी-विरोधी नीतियों और मेवाड़ के इतिहास पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में लगभग एक वर्ष तक लगातार संघर्ष किया गया। संघ का कहना है कि इसी क्रम में माननीय राज्यपाल द्वारा पूर्व कुलगुरु को पदमुक्त करते हुए नए कुलगुरु को नियुक्त किया गया है।
नए कुलगुरु का स्वागत करने वालों में संघ के संरक्षक अरविंद सिंह राव, प्रतीक सिंह राणावत, संघ अध्यक्ष नारायण लाल सालवी, आदित्य पांडे, मुकुल, योगेश पालीवाल, मनीष बंसल, दिनेश गुर्जर, विजय शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
संघ ने कुलगुरु से अपेक्षा व्यक्त की कि विश्वविद्यालय में कर्मचारी-हितैषी वातावरण स्थापित होगा और शैक्षणिक-प्रशासनिक कार्यों में नई ऊर्जा और पारदर्शिता आएगी।
एमएलएसयू कर्मचारी संघ ने नए कुलगुरु प्रो. बी.पी. सारस्वत का स्वागत किया

Advertisements
