24 News Update उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति सचिवालय में प्रोफेसर भगवती प्रसाद सारस्वत, कुलगुरु कोटा विश्वविद्यालय, कोटा एवं अतिरिक्त प्रभार कुलगुरु मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय कर्मचारी संगठन की ओर से अध्यक्ष श्री नारायणलाल सालवी द्वारा कुलगुरु प्रो. सारस्वत का मेवाड़ी पगड़ी और उपरणा ओढ़ाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी श्री नरेन्द्र बुनकर, श्री भंवर बवल, श्री नारायण गुर्जर, श्री शोभलाल नाई, श्री चितरंजन, श्री रवींद्र सिंह चौहान, श्रीमती किरण तंवर, श्रीमती नूतन पालीवाल और श्रीमती मीनाक्षी असावरा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने कुलगुरु महोदय को उपरणा ओढ़ाकर स्वागत-अभिनंदन किया।
कर्मचारियों की पीड़ा पर कुलगुरु की संवेदनशील पहल
इस दौरान संगठन के सदस्यों ने कुलगुरु प्रो. सारस्वत के समक्ष कर्मचारी श्रीमती किरण तंवर के साथ हुए अन्याय का मुद्दा उठाया। बताया गया कि किरण तंवर को पिछले 9 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया तथा अब तक उनका कार्य आदेश भी जारी नहीं हुआ, जबकि संगठन इस विषय पर पिछले 6 माह से संघर्षरत है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पूर्व कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा के निर्देश पर किरण तंवर को प्रताड़ित किया गया और मौखिक आदेश देकर उनके भुगतान एवं कार्य आदेश पर रोक लगा दी गई। यह सुनकर कुलगुरु प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत ने गहरी संवेदना व्यक्त की और तत्काल कुलसचिव को निर्देश दिया कि “अभी इसी समय किरण तंवर का कार्य आदेश जारी किया जाए और समस्त बकाया भुगतान तुरंत किया जाए।”
कुलगुरु के इस निर्णय से कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रो. सारस्वत का आभार व्यक्त करते हुए उनके संवेदनशील नेतृत्व की सराहना की।
कुलगुरु प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत का स्वागत, कर्मचारी संगठन ने किया सम्मान, किरण तंवर के मामले में तुरंत कार्य आदेश जारी करने के निर्देश दिए

Advertisements
