Site icon 24 News Update

विधायक उदय लाल डांगी ने वार्ड की सड़क निर्माण का दिया आश्वासन

Advertisements

रिपोर्ट- राहुल पाटीदार

24 News Update कानोड. नगर पालिका क्षेत्र के कानोड में भाजपा कार्यकर्ता के शोक संतप्त परिवार में विधायक उदय लाल डांगी ने संवेदना व्यक्त की। ब्रह्मपुरी स्थित इस परिवार से मिलने आए विधायक डांगी ने न केवल शोक व्यक्त किया बल्कि अपने कार्यकर्ता के प्रति सहज और आत्मीय व्यवहार दिखाया।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष दीपक शर्मा भी उपस्थित थे। वार्ड में वार्ता के दौरान शर्मा ने विधायक को बताया कि कांग्रेस राज के दौरान उपेक्षित नीतियों के कारण वार्ड की सड़क निर्माण नहीं हो पाई, जिससे सड़क का स्तर नीचे रह गया है और बारिश के दौरान पानी मोहल्लों में भर जाता है, जिससे लोग परेशान हैं। विधायक डांगी ने तुरंत शर्मा के साथ वार्ड का निरीक्षण किया और सड़क निर्माण का आश्वासन दिया। यह कार्रवाई स्थानीय निवासियों और कार्यकर्ताओं के बीच स्वागत योग्य मानी गई।

पूर्व प्रयास और वर्तमान निर्णय
दीपक शर्मा ने पहले ही कलेक्टर, एसडीएम और विधायक को ज्ञापन देकर सड़क निर्माण की मांग रखी थी। आज विधायक डांगी ने स्वयं स्थल निरीक्षण कर समस्या को समझा और तत्काल समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष हेरेन्द्र सिंह राव, हितेष सुथार, रणजित सिंह, हिम्मत सिंह, भक्त प्रहार और बाबू लाल सहित अन्य भाजपाई भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version